पुलवामा हमलों में शहीद हुए प्रदेश के अश्विनी के परिजनों को सम्मानित करेगी कमलनाथ सरकार
शब्द टुडे, भोपाल बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के जबलपूर में रहने वाले अश्विनी कुमार कांछी के परिजनों को अब कमलनाथ सरकार सम्मानित करने जा रही है। दरअसल शहीद अश्विनी के पिता को खुद कमलनाथ सम्मानित करने जा रहे है। शहीद अश्विनी के परिजनों को सम्मानित करने के…