गौर की हालत में नहीं हो रहा सुधार, अस्पताल में मिलने पहुंची प्रज्ञा


शब्द टुडे, भोपाल


सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर पिछले तीन दिनों से भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती है। जहां उनकी हालात में किसी भी तरह का सुधार डॉक्टरों को देखने को नहीं मिल रहा हैं। गौरतलब है कि गौर पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे थे। कुछ दिनों पहले हार्ट में दिक्कतों के कारण गौर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। बुधवार को फिर से तबियत नासाज होने के कारण गौर अस्पताल में भर्ती हुए, जहां पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री को देखने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी अस्पताल में कैमरामैन के साथ जा पहुंचीं, जहां उन्होंने गौर के परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात कर गौर हालत की जानकारी ली। इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गौर के साथ फोटो खीच कर अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद उनको लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि आज म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर का स्वास्थ्य जानने मैं नर्मदा हास्पिटल गई।उनकी हालत बहुत नाजुक है।प्रभु से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। कृष्णा जी गौर का सेवा भाव अद्भुद है। गौरतलब है कि गौर की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई जिसके कारण वह बात भी नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री को देखने के लिए भाजपा के तमाम नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में बाबूलाल गौर की पुत्रवधू और भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर रुकी हुई हैं, जो भी नेता गौर की तबियत पूछने पहुंच रहे हैं वो कृष्णा गौर से मुलाकात कर ही हालचाल जान रहे हैं। पिछले कई महीनों से हार्ट की बिमारी से भी जूझ रहे गौर लगातार अस्पतालों के चक्कर काट रहे है। पिछले महीने हार्ट में परेशानी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बाबूलाल गौर की एंजियोग्राफी की गई थी, जिसमें पाया गया कि तीन नसें बंद हैं। वहीं, उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की उम्र अधिक होने के कारण डॉक्टर तय नहीं कर पा रहे थे कि सर्जरी की जाए या नहीं। अप्रैल में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था।