पुलवामा हमलों में शहीद हुए प्रदेश के अश्विनी के परिजनों को सम्मानित करेगी कमलनाथ सरकार

शब्द टुडे, भोपाल


बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के जबलपूर में रहने वाले अश्विनी कुमार कांछी के परिजनों को अब कमलनाथ सरकार सम्मानित करने जा रही है। दरअसल शहीद अश्विनी के पिता को खुद कमलनाथ सम्मानित करने जा रहे है। शहीद अश्विनी के परिजनों को सम्मानित करने के आयोजित हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य स्थानों की सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को भोपाल के मिन्टो हॉल में राज्य प्रशासन द्वारा शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर भारत यादव के मुताबिक शहीद सम्मान दिवस के कार्यक्रम में शहीद अश्विनी कुमार के पिता को भोपाल पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि अश्विनी कुमार सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन मैं तैनात थे। अश्विनी इस बटालियन में चार साल पहले ही भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद शहीद अश्विनी की पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुई थी, जिसके बाद 14 फरवरी को पुलवामा हमले में वे शहीद हो गए।