शब्द टुडे, भोपाल
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आर्टिकल 370 को हटाए जाने का बीजेपी सरकार का समर्थन करने का मुद्दा सियासी गलियारों के पारा लगातार बढ़ा रहा है। जहां एक तरफ सिंधिया के समर्थन से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह रही है कि बिखरी हुई कांग्रेस की एकजुटता खत्म हो रही है, तो वहीं दूसरी कई राजनीतिक पंडितों द्वारा कहा जा रहा है कि सिंधिया का 370 पर समर्थन करना साबित करता है कि कांग्रेस में फिलहाल पूरी तरह से नेतृत्वहीन है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सिंधिया के 370 पर समर्थन वाले मुद्दे पर नई बयान जारी किया है, जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा और भी बढ़ गया है। दरअलस प्रभात झा ने कहा है कि सिंधिया ने धारा 370 हटाने का समर्थन कर साबित किया है कि वो राजमाता के पौत्र हैं। शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा परिवार के ही हैं। उनके पिता माधव राव सिंधिया ने पहला चुनाव जनसंघ के चुनाव चिन्ह पर ही जीता था। ज्योतिरादित्य सिंधिया वैसे तो राहुल गांधी ब्रिगेड के माने जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी से ज्यादा बड़ा उन्होंने भारत माता को माना है तो ठीक ही माना है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया के 370 पर समर्थन पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उनको भाजपा में आने का न्योता भी दिया था। दरअसल सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में इतनी ही देशभक्ति जाग रही है तो कांग्रेस को ठोकर मार कर मैदान में आ जाएं। हम भाजपा में उनका स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि अकेले सिंधिया ही नहीं जो आर्टिकल 370 पर केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन कर आलोचना झेल रहे है। सिंधिया के अलावा मिलिंद देवड़ा, दीपेंद्र हुड्डा और जनार्दन द्विवेदी जैसे नेताओं ने भी 370 हटाए जाने का समर्थन किया है।