वीवी गिरी की जयंती पर बीजेपी नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

शब्द टुडे, भोपाल


देश के चौथे राष्ट्रपति स्वर्गीय वीवी गिरी की जयंती शनिवार को मनाई गई थी। उनकी जयंती पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना भूलना गए। कांग्रेस के बड़े नेताओ में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल है जो वीवी गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय नहीं निकाल पाए। गौरतलब है कि देश की चौथे राष्ट्रपति स्व.वीवी गिरी को श्रमिकों के लिए किए गए उनके कामों के लिए जाना जाता है। उनका जन्म 10 अगस्त, 1894 को हुआ था और हर साल 10 अगस्त को उनकी जयंती मनाई जाती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्वर्गीय वीवी गिरी को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस और उसके किसी भी वरिष्ठ नेता की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने ट्वीट कर ला है कि मजूदरों के उत्थान और देश सेवा के लिए तत्पर भारत के चौथे राष्ट्रपति श्री वी.वी. गिरी जी की जयंती पर शत-शत नमन। तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर लिखा है कि श्रमिकों के उत्थान व देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले, भारत के चौथे राष्ट्रपति भारत रत्न श्री वी. वी. गिरी जी की जयंती पर सादर नमन। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से किसी भी बड़े नेता की ओर से श्रद्धाजंलि नहीं आने से मामला गरमा गया, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे का कहना है कि अगर ऐसा हुआ है तो मैं आईटी विभाग के प्रभारी से बात करता हूं।